चुनाव 2022: उत्तराखंड में बढ़े 30 हजार नए मतदाता

आगामी विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में वोटरों की संख्या में 30,808 का इजाफा हो गया है

Uttarakhand Election 2022: मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 15 जनवरी से एक नवंबर तक की मतदाता सूची जारी की गई है, जिसमें संशोधन, नए वोटर जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश में वोटरों की संख्या में 30,808 का इजाफा हो गया है। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी वोटर लिस्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन कार्यालय की ओर से एक से 30 नवंबर तक चलने वाला नए मतदाता बनाने का अभियान तेज कर दिया गया है।

मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 15 जनवरी से एक नवंबर तक की मतदाता सूची जारी की गई है, जिसमें संशोधन, नए वोटर जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को प्रदेश में कुल 78 लाख 15 हजार 192 वोटर थे, जिनकी संख्या एक नवंबर को बढ़कर 78 लाख 46 हजार पर पहुंच गई है। इनमें 40 लाख 87 हजार 18 पुरुष और 37 लाख 58 हजार 730 महिलाएं शामिल हैं। अन्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या भी 233 से बढ़कर 251 हो गई है।

युवाओं को वोटर बनाना सबसे बड़ी चुनौती 

निर्वाचन कार्यालय के सामने इस वक्त 18 से अधिक आयु वर्ग के नए वोटर बनाने की सबसे बड़ी चुनौती है। इस आयु वर्ग में करीब चार लाख युवा हैं, जिनमें से अभी तक केवल 46765 ही मतदाता बन पाए हैं। करीब तीन लाख 52 हजार युवाओं के वोट बनाने की इस चुनौती से निपटने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से भी वोट बनाने का विकल्प दिया जा रहा है, जिससे आवेदन करने पर 15 दिन के भीतर वोट बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *