राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन नई दिल्ली में 9 जनवरी कोः पं वशिष्ठ

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन में महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श व प्रस्ताव पारित होंगे

देहरादून। अखिल भारत वर्षीय चौरसिया ब्राह्मण महासभा (पंजी.) द्वारा शताब्दी समारोह के प्रथम चरण में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दिल्ली स्थित दिल्ली-कर्नाटक संघ सभागार, राव तुलाराम मार्ग, मोतीबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सम्पन्न होगा।

आज यहाँ उक्त जानकारी देते हुए शताब्दी समारोह समिति के संयोजक पं. ओ.पी. वशिष्ठ ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन में ब्राह्मण समाज की वर्तमान समस्याएं व निदान, राष्ट्रीय ब्राह्मण आयोग का गठन, संविधान की धारा 30 की उपधारा 22 के अनुसार संशोधन अथवा समाप्ति राष्ट्रीय ब्राह्मण समन्वय समिति/प्रतिनिधि सभा की स्थापना व श्री परशुराम राष्ट्रीय वेद विद्यायल एवं शास्त्र अनुसंधान संस्थान की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श व प्रस्ताव पारित होंगे।

श्री वशिष्ठ ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित इस महासम्मेलन में प्रपत्र सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों का संबोधन व द्वितीय सत्र में अखिल भारत वर्षीय श्री चौरसिया ब्राह्मण महासभा से सम्बद्ध शाखाओं के एक-एक प्रतिनिधि का सम्बोधन होगा। उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.डी.शर्मा जी करेंगे।

महासम्मेलन का उद्धघाटन अध्यक्ष शोध एवं अनुसंधान विभाग एवं पूर्व कुलपति लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यायल दिल्ली प्रो. राकेश कुमार पांडेय जी करेंगे। प्रातः 10.45 बजे भगवान श्री परशुराम जी का पूजन व 11.00 बजे पूर्वान्ह राष्ट्रीय ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *