ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
एसबीटी न्यूज उत्तराखंड
टिहरी। प्रतापनगर ब्लॉक के कंडियाल गांव के लोगों ने लंबगांव थाने का घेराव करते हुए रोड जाम की। इससे पहले ग्रामीणों ने लंबगांव बाजार में जुलूस भी निकाला। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने 10 अक्टूबर को थाने में प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम भी दिया था। दरअसल 22 अगस्त 2021 को कंडियाल गांव की राधा नाम की विवाहिता ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राधा की शादी को उस दौरान 5 महीने ही हुए थे।
मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को मारकर लटकाया है। वहीं, 10 अक्टूबर 2021 को मायके पक्ष व कंडियाल गांव के लोगों ने लंबगांव थाने में चेतावनी दी थी कि 26 अक्टूबर तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 27 अक्टूबर को जुलूस प्रदर्शन कर थाने का घेराव करेंगे। इसी के तहत आज मायके पक्ष व कंडियाल गांव के ग्रामीणों ने लंबगांव बाजार में धरना प्रदर्शन कर जुलूस निकालकर थाने का घेराव किया है। इस दौरान थाने के सामने रोड जाम कर सड़क पर बैठ गए. ग्रामीण सीओ टिहरी से बात करने की मांग कर रहे हैं।