महिला की मौके पर ही मौत
दंपत्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर इलाज करने जा रहे थे
देहरादून। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर ट्रक (डंपर) ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री रायपुर के कर्मचारी दंपत्ति को टक्कर मारकर कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के पति पत्नी दोनो आज सुबहा स्कूटी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर इलाज करने जा रहे थे। रायपूर महाराण प्रताप चौक पर स्कूटी सवार दंपति पर ट्रक ने (डंपर) ने टक्कर मार दी जिस से महिला स्कूटि से छटक कर ट्रक के निचे आ गई जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत महिला का पति जालम सिंह नेगी, जो दुर्घटना में घायल हो गए थे, को तुरंत रायपुर पुलिस द्वारा अपने सरकारी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनको प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज किया गया।
थाना रायपुर पर ट्रक संख्या यूके 14 CA 5373 के चालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 316/21 धारा 279/304 ए भादवी के तहत पंजीकृत किया गया है। मृतका का पंचायतनामा/ पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उक्त मुकदमे में चालक को पूछताछ/ आवश्यक कार्रवाई हेतु हिरासत में लिया गया